रिपोर्ट- अमित रावत – झाँसी
झाँसी में कोतवाली पुलिस ने आधी रात छापेमारी कर दो बड़े साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब साठ हज़ार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मोबाइल की जांच में करीब 32 लाख 68 हजार से अधिक के संदिग्ध ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का खुलासा हुआ है। आरोपियों के बैंक खातों पर अन्य राज्यों में दर्ज साइबर फ्रॉड की शिकायतें भी मिली हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
झाँसी कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो शातिर युवकों को धर-दबोचा। कामयान के बाड़े के पास छिपे बैठे दोनों आरोपियों को पुलिस ने रात एक बजे के करीब गिरफ्तार किया। तलाशी में 57,500 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन मिले। मोबाइल की जांच में Show Pay वेबसाइट पर 32 लाख 68 हजार 177 रुपये के लेनदेन का खुलासा हुआ, जिनमें USDT के माध्यम से मनी ट्रांसफर किया गया था।
जांच में सामने आया कि आरोपियों के बैंक खातों पर कई साइबर फ्रॉड शिकायतें, तेलंगाना साइबराबाद की एफआईआर सहित, दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन फ्रॉड करते थे और उसी से पैसा कमाते थे।
कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

