रांची। झारखण्ड की राजधानी रांची के पंडरा थाना की पुलिस ने एक युवक मनीष कुमार को गोली मारने के मामले में शनिवार को छह आरोपियों जिनमें आकाश कुमार, कुमार अनुराग, मनीष कुमार, विपिन कुमार, वरुण देव और आशीष आनंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रणाम नहीं किया तो मारी दी गोली
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि कांड का मुख्य आरोपित बिट्टू पांडे फरार है। बिट्टू ने ही मनीष को गोली मारी थी।
उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार की रात पंडरा इलाके की एक जगह पर बिट्टू अपने साथियों के साथ सिगरेट पी रहा था। वहीं पर मनीष कुमार भी बैठकर सिगरेट पी रहा था। इसी दौरान बिट्टू ने मनीष को अपने पास बुलाया और कहा कि उसने प्रणाम क्यों नहीं किया। मनीष ने प्रणाम करने का कारण पूछा तो बिट्टू गुस्से में आ गया।
इसके बाद बिट्टू ने मनीष कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस बिट्टू की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि बिट्टू अपने घर से फरार है। वहीं मनीष कुमार रिम्स में भर्ती है। डाक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मिल चुकी है आजीवन कारावास की सजा
बिट्टू को अपहरण मामले में मिली थी आजीवन कारावास की सजा पुलिस का कहना है कि आरोपित वर्ष 2017 में एक व्यक्ति के अपहरण करने के आरोप में जेल गया था। इस मामले में आरोपित उसको आजीवन कारावास की सजा मिली थी।
जेल में अच्छे आचरण की वजह से चार माह पहले वह जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद वह पूरे इलाके में धौंस जमाने की कोशिश कर रहा था। बिट्टू अपने दोस्तों से कहता था कि पंडरा इलाके के लोगों के मन में उसके नाम का डर होना चाहिए। वह इलाके में वर्चस्व कायम करना चाह रहा था।