रांची। जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम झारखण्ड के CM हेमंत सोरेन के रांची स्थित आवास पहुंची है और अलग कमरे में मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है। सत्ता पक्ष के विधायक व मंत्री सीएम के आवासीय परिसर में ही दूसरी तरफ अलग कमरे में बैठे हैं। सीएम आवास के बाहर झामुमो कार्यकर्ता रोड जाम कर ईडी व केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं। उधर, पूछताछ से पहले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनके गले लगकर बिलखने लगे।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
जानकारी के मुताबिक, ईडी कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा, ‘राज्य पुलिस द्वारा सुरक्षा मूल्यांकन किया गया है। सभी स्थानों पर पर्याप्त बल तैनात किया गया है।’
क्या है मामला?
रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त मामले का खुलासा करने के क्रम में ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। भानु प्रताप प्रसाद के आवास से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे। इसके साथ ही उसके मोबाइल से भी कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है।
सीएम को सात बार समन कर चुकी ईडी
गौरतलब है कि इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी मुख्यमंत्री को सात बार समन कर चुकी है। ईडी के आठवें समन पर मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 20 जनवरी का समय दिया था। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को होने वाली पूछताछ के मद्देनजर ईडी ने राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा था।