नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार में कमला पसंद–राजश्री पान मसाला समूह के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव घर में चुन्नी के सहारे लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुसाइड नोट मिला, किसी पर आरोप नहीं
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें दीप्ति ने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। नोट में उन्होंने लिखा है,“अगर प्यार नहीं है, भरोसा नहीं है, तो रिश्ते में रहने की वजह क्या है।”
परिजनों ने लगाया उकसाने का आरोप
हालांकि दीप्ति के मायके पक्ष ने पुलिस को दिए बयान में आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत की है। दीप्ति की शादी 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी और दोनों का 14 साल का बेटा है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत की दूसरी शादी एक दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री से हुई, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद चलता रहता था।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक रूप से मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन यह भी जांच की जा रही है कि क्या दीप्ति किसी मानसिक तनाव या अन्य समस्या से गुजर रही थीं।
कमला पसंद पान मसाला और राजश्री ब्रांड्स से जुड़े चौरसिया परिवार का मूल संबंध कानपुर से है। करीब 40–45 वर्ष पहले कमला कांत चौरसिया ने फीलखाना क्षेत्र में एक छोटी गुमटी से पान मसाला बेचकर कारोबार शुरू किया था। बाद में परिवार के सहयोग से उनका व्यापार तेजी से बढ़ा और आज केपी ग्रुप और कमला कांत कंपनी LLP इस ब्रांड का संचालन करती हैं। कमला पसंद का ट्रेडमार्क कमला कांत कंपनी के पास है, जबकि उत्पादन और मार्केटिंग मुख्य रूप से केपी समूह द्वारा किया जाता है।