उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जाजमऊ इलाके में महज 5 रुपये का लालच देकर दो नाबालिग लड़कों ने 6 साल की बच्ची को निशाना बनाया। पुलिस ने दोनों किशोरों को हिरासत में ले लिया है और बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
कैसे सामने आया मामला
यह घटना जाजमऊ के छबीलापुरवा इलाके की है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले 9 और 12 साल के दो लड़के बच्ची को पैसे का लालच देकर एक खाली मकान में ले गए।
स्थानीय लोगों की सतर्कता
मकान से बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे। अंदर की हालत देखकर वे हैरान रह गए और तुरंत दोनों लड़कों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने बच्ची को कांशीराम जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा, जहां घटना की पुष्टि हुई। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।