कटिहार। बिहार के कटिहार में आज बुधवार की सुबह ट्रिपल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई। जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में अपराधियों ने महिला और उसके दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी, जिसमें एक बेटा सौतेला है। घटना मंगलवार देर रात की है। सुबह तीनों का लहूलुहान शव कमरे में पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला सफद जरीन के पति फिरोज आलम ने दो शादियां की है। फिरोज दिल्ली में किसी ठेकेदार के साथ काम करता है। फिलहाल वह घर पर ही था। मंगलवार की रात फिरोज आलम गांव के समीप ही मुहर्रम मेला देखने गया था।
इधर, घर के एक कमरे में सफद जरीन अपनी बेटी के साथ सोई थी। बगल के कमरे में सौतन अपने बेटे के साथ सो रही थी। इसी दौरान देर रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सुबह तीनों का खून से लथपथ शव पाया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची है। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।