भारतीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला, पुणे में रविवार (30 नवंबर 2025) को NDA-149वें कोर्स की पासिंग आउट परेड पूरे गौरव और अनुशासन की गूंज के साथ सम्पन्न हुई। परेड की सलामी भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने ली, जिनकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को नई ऊँचाई दी।
इस ऐतिहासिक अवसर पर लखनऊ के प्रतिष्ठित संस्थान शील्ड डिफेंस एकेडमी के कैडेट लक्ष्य चौधरी भी NDA से पास आउट हुए। उनकी सफल कदमों की प्रतिध्वनि न सिर्फ मेरठ, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और शील्ड परिवार के लिए गर्व का कारण बनी।
कार्यक्रम में शील्ड डिफेंस एकेडमी के संस्थापक निदेशक शिवम् शुक्ला भी मौजूद रहे। उन्होंने कैडेट लक्ष्य चौधरी और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि “यह क्षण सिर्फ लक्ष्य का नहीं, बल्कि हर उस युवा का उत्सव है जो सपनों को अनुशासन और मेहनत से आकार देता है।”
लक्ष्य चौधरी, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से हैं, ने NDA के Written Exam और SSB Interview की तैयारी लखनऊ स्थित शील्ड डिफेंस एकेडमी में की, एक ऐसा संस्थान जो पिछले 10 वर्षों से सफलता की मिसाल बन चुका है। लक्ष्य की उपलब्धि युवा अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ है, यह दिखाते हुए कि दृढ़ निश्चय और सही मार्गदर्शन हर चुनौती को अवसर में बदल सकता है।
यह सम्मानजनक पल हर शील्डियन के लिए गर्व और उमंग की नई लहर लेकर आया है।
