पटना। दिल्ली में आज शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक समाचार एजेंसी के हवाले से खबर है कि जेडीयू सांसद ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को इस्तीफा सौंप दिया है। नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान ले सकते हैं।
लगातार चल रहे कयासों के मुताबिक ही इस अहम बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की किस्मत का भी फैसला हो गया। आखिरकार उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे ही दिया। समाचार एजेंसी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान संभाल सकते हैं।
बैठक के अंदर की तस्वीर आई सामने
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंदर के दृश्य सामने आए हैं। बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए।
केसी त्यागी ने बताई मीटिंग से जुड़ी अहम बातें
इससे पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और वित्तीय माहौल पर चर्चा होगी और अन्य राज्यों के लिए सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी।
नीतीश के हाथ में जाए पार्टी की कमान: शैलेंद्र कुमार
मीटिंग से पहले दिल्ली जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि अगर नीतीश कुमार खुद अपने हाथ में पार्टी की कमान लेते हैं तो पार्टी का विकास हो पाएगा। हम फिर और आगे बढ़ेंगे।