पटना। पिता बनने की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं होता। चाहे आप बड़े रईस हों या गरीब, घर में आने वाली संतान आपको खुशियों से सराबोर कर देती है। सीबीआई और ईडी की कार्रवाई में फंसे तेजस्वी यादव भी आज खुद को सबसे बड़ा खुशनसीब महसूस कर रहे हैं। घर में बेटी आई है, वो भी नवरात्र में।
तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल उर्फ राजश्री यादव की खुशियों का ठिकाना नहीं है। दादा लालू प्रसाद यादव और दादी राबड़ी देवी भी अपार खुश हैं। कहा जाता है कि जीवन तभी सफल जब जिंदगी में पोती या पोता देख लो। ये बात लालू-राबड़ी पर भी लागू होती है। अब लालू ने पोती का नाम भी रख दिया है।
तेजस्वी ने बताया बेटी का नाम
पिता तेजस्वी ने एक फेसबुक पोस्ट कर अपनी बेटी का नाम बताया है। उन्होंने लिखा है कि ‘प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुना बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं। बच्ची के दादा श्री लालू प्रसाद यादव जी ने बेटी का नाम ‘कात्यायनी’ रखा है।’
लालू ने पोती का नाम रखा कात्यायनी
लालू प्रसाद यादव ने पोती का नाम कात्यायनी रखने के पीछे वजह यह है कि तेजस्वी यादव की बेटी ने नवरात्र के छठे दिन जन्म लिया था। इस दिन मां दुर्गा के जिस रूप की पूजा की जाती है, उनका नाम कात्यायनी है। इसीलिए लालू यादव ने पोती का नाम कात्यायनी ही रख दिया।