पटना। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। इस बार वो किसी का विरोध करते हुए नहीं, बल्कि अपने भाई तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए नजर आई हैं। शुक्रवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और फेसबुक पर अपने भाई तेजस्वी यादव की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में तेजस्वी यादव गमछा बांधे नजर आ रहे हैं। रोहिणी ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, “मुरेठा बांध लिया गया है ” अब विरोधियों को चित करके माना जाएगा। साथ में रोहिणी ने लिखा माताओं, बहनों के लिए तेजस्वी यादव हैं।
दरसअल, आज इस पोस्ट की बात इसलिए हो रही है क्योंकि रोहिणी ने बीते पिछले हफ्ते अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आरजेडी के कई नेताओं को हटाया था। इसके साथ उनके ऊपर कई तरह के आरोप भी लगे थे कि रोहिणी ने अपने पिता को किडनी नहीं दी थी। जिसका जवाब रोहिणी ने फेसबुक पेज से दिया था। खुद तेजस्वी ने सामने आकर कहा था कि रोहिणी ने पापा को किडनी दी है। जिसके बाद से रोहिणी अपने भाई और पार्टी के प्रति के बार फिर वफादार नजर आ रही हैं।
इस विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार में कलेश देखने को मिला। चाहे बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करना हो या बेटियों का विरोध करना। इस बार का चुनाव लालू यादव के लिए परिवार बचाने का भी चुनाव है। लेकिन इन सभी मामलों से पार्टी को नुक्सान होता नजर नहीं आ रहा है। जिस रैली में तेजस्वी यादव जा रहे हैं उनको जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
=