लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। कैंट क्षेत्र में रविवार तड़के एक तेंदुआ सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया। उसकी मूवमेंट को एक राहगीर ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग और कैंट बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और इलाके का मुआयना किया। टीम को घटनास्थल पर तेंदुए के पैरों के निशान भी मिले हैं, जिनकी तस्वीर भी जारी की गई है।
तेंदुआ दिखाई देने के बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वन विभाग ने रात में अकेले बाहर न निकलने, पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना देने की सलाह दी है।कैंट क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और रात में गश्त (पेट्रोलिंग) तेज कर दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इलाके में बने *ग्रीन कॉरिडोर* की वजह से तेंदुए की आवाजाही आसान हो जाती है।फिलहाल प्रशासन और वन विभाग की टीमें तेंदुए की तलाश में जुटी हैं और लोगों से शांति और सतर्कता बनाए रखने की अपील की है।