लखीमपुर खीरी| लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा क्षेत्र में पिछले तीन महीने से आतंक का पर्याय बना तेंदुआ आज आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया| कल शाम को तेंदुआ केले के खेत के पास सड़क पर चहलक़दमी करते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वायरल किया था।
वन विभाग को सूचना दी उसके बाद रात को वन विभाग ने दो पिंजरे में बकरे बांधे| बकरे के शिकार करने के चक्कर में तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया| आखिरकार आतंक का पर्याय बने तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है|