लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने राजधानी समेत कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लखनऊ में भारी मानसूनी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।
शहर के वीवीआईपी इलाकों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। कई वाहन बीच सड़क पर बंद हो गए, तो कई लोग अपनी गाड़ियों को धक्का देकर निकालते नजर आए। गोमती नगर, जो लखनऊ का पॉश इलाका माना जाता है, वहां हालात खासे खराब हैं। यह वही जगह है जहां करीब दो साल पहले जलजमाव के कारण भारी हंगामा हुआ था और एक लड़की से बदसलूकी की घटना ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया था। बावजूद इसके, हालात में सुधार नहीं हो सका है और आज फिर वही तस्वीर देखने को मिल रही है—सड़कें पानी में डूबी हैं और नागरिक परेशान हैं।
मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ‘मानसून ट्रफ’ का पूर्वी छोर दक्षिण की ओर खिसक गया है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
आईएमडी ने बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि अगले 48 घंटे में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है, हालांकि 15 अगस्त से इसमें कमी आने की संभावना है।
संवाददाता आसीम तलहा की स्पेशल रिपोर्ट (आज की खबर )