लखनऊ। 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज लखनऊ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डीसी (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) प्रो. (डॉ.) डीबी सिंह, ज़िला समन्वयक बाल विज्ञान कांग्रेस कृष्णा लाल शर्मा एवं प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद महोदय ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत गान व स्वागत भाषण के साथ ही आयोजन समन्वयक कृष्ण लाल शर्मा के द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य महोदय ने बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की सलाह दी। मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रो. (डॉ.) डीबी सिंह ने बच्चों को प्रायोगिक विज्ञान पर बल देने को कहा। कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम समन्वयक सत्यम शिवम सुंदरम ने कहा कि विज्ञान कांग्रेस में उप्र का ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा।
प्रतिभागियों के चयन के लिए निर्णायक मंडल के रूप में कैरियर कान्वेंट गर्ल्स पीजी प्राचार्य विजय कुमार, एलएनडी कॉलेज के प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र बोस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
प्रतिभागियों के चयन में जूनियर वर्ग से माउंटफोर्ड इंटर कालेज की समृद्धि कुंवर को प्रथम, तालीम गाहें निस्वा कालेज की मुनरिया बेगम को द्वितीय, राजकीय हाईस्कूल सरदौना की सानिया राजपूत ने तृतीय, एसएसजेडी इंटर कालेज की स्पर्श मौर्या एवं सीनियर वर्ग से राजकीय इंटर कालेज निशातगंज के प्रांज्वल सिंह, सूरज सिंह, शिवम तिवारी एवं राजकीय जुबली इंटर कालेज के हिमांशु गौतम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन निशातगंज इंटर कालेज के विज्ञान शिक्षक सत्यम शिवम सुंदरम तथा समन्वयक के एल शर्मा ने किया।