लखनऊ। लखनऊ के दुबग्गा इलाके (Dubagga area of Lucknow) के डूडा कालोनी में धर्मांतरण करने के लिए राज़ी न होने पर चौथी मंजिल से निधि गुप्ता को फेंकने वाले सूफियान को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि निधि को छत से फेकने के बाद सूफियान उसकी खबर लेने ट्रामा सेंटर भी गया था, जहां इलाज के दौरान निधि की मौत हो गई थी, यह जानकारी मिलते ही आरोपी सूफियान वहां से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें
लखनऊ: धर्मांतरण न करने पर लड़की को छत से फेंका, मौत; आरोपी सूफियान फरार
सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए करे इन चीज़ों का सेवन
बुधवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया दुबग्गा थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी मीडिया को दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि पिछले कुछ महीने से सूफियान निधि का पीछा कर रहा था। दोनों परिवार को इस मामले की जानकारी थी। हालांकि, निधि के घरवालों ने इस संबंध में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी। दोनों परिवार आपस में बातचीत कर मामले को सुलटा देना चाहते थे।
मंगलवार रात में भी निधि की मां-बेटी के अलावा बेटे व अपने भाई के साथ सूफियान के घर शिकायत लेकर पहुँची थीं। इसी दौरान विवाद हो गया और निधि को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना के बाद से फरार सूफियान की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है। संभावित स्थानों पर पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपित के करीबियों से भी पूछताछ की है।
Dubagga area of Lucknow, love jihad in Dubagga area of Lucknow,