समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन्होंने नया पत्र जारी करते हुए यह आरोप दोहराया कि “सपा से जुड़े माफिया” उनकी हत्या करा सकते हैं। पत्र में उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवालों का क्रमवार जवाब भी दिया।
इससे पहले पूजा पाल ने अपने आरोपों की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय से कराने की मांग की थी। वहीं, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इन आरोपों को “झूठा और अमर्यादित” बताया। उन्होंने कहा कि पूजा पाल को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें धमकी आखिर किससे मिल रही है।
सपा बोली- भाजपा प्रेरित बयानबाज़ी
14 अगस्त को अनुशासनहीनता के चलते सपा से निकाली गईं पूजा पाल, जो दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी हैं, हाल ही में X पर किए एक पोस्ट में सपा और अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने लिखा था कि जिस तरह उन्हें बीच रास्ते में अपमानित कर छोड़ दिया गया, उससे उन्हें भी अपने पति जैसी हत्या का डर है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है, बावजूद इसके पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद भी सपा पर आरोप लगाए। उन्होंने इसे पार्टी को बदनाम करने की “भाजपा प्रेरित साजिश” बताया।
श्यामलाल पाल ने आरोप लगाया कि भाजपा, सपा के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) गठबंधन से घबराकर 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है और इसी मकसद से पूजा पाल को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।