कोलकाता में बुधवार को आयोजित “मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर इंटरैक्टिव सेशन” में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बंगाल के उद्योगपतियों से निवेश की अपील की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश हर तरह के व्यवसाय और उद्योगों के लिए अनुकूल राज्य है।
सीएम ने कहा “बंगाल के उद्योगपति चाहें तो यहीं बैठे-बैठे मध्यप्रदेश में व्यापार कर सकते हैं। निवेश की चिंता सरकार करेगी। प्रदेश में न तो हड़ताल होती है और न ही किसी तरह की अड़चन। शांति और पारदर्शिता के साथ सुशासन हमारी प्राथमिकता है।
कोलकाता की ऐतिहासिक भूमिका का ज़िक्र
कार्यक्रम में सीएम यादव ने कोलकाता की ऐतिहासिक और वैचारिक विरासत को भी रेखांकित किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का उदाहरण देते हुए कहा कि बंगाल ने हमेशा भारत की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के रास्ते पर दुनिया में नई पहचान बना रहा है।
निवेश के लिए नई नीतियां
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने निवेश केंद्रित 18 नई नीतियां लागू की हैं। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के कारण यहां से हर दिशा में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध है। धार जिले में प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। प्रदेश ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन में भी अग्रणी है।
उद्योगपतियों का भरोसा
सेशन में कई प्रमुख उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई बीवी अग्रवाल, सीएमडी श्याम मेटेलिक व उपाध्यक्ष इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स“मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश टेक्सटाइल, फॉर्मा, माइनिंग और ग्रीन एनर्जी में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हमारी कंपनी 4000 करोड़ का नया निवेश करेगी।
हर्ष अग्रवाल, डायरेक्टर प्रताप ग्रुपमध्यप्रदेश ने वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। यह सिर्फ संभावनाओं का नहीं बल्कि टिकाऊ विकास का प्रदेश है।”पवन रुईया, सीएमडीरुईया ग्रुप“मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने में मध्यप्रदेश अहम भूमिका निभा रहा है। हम प्रदेश में अपनी उपस्थिति और मजबूत करेंगे।केवी अग्रवाल, रूपा एंड कंपनी टेक्सटाइल सेक्टर में यहां अपार संभावनाएं हैं। युवा नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।इसके अलावा सीएम ने आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के शाश्वत गोयनका, अंबुजा न्यूटिया हेल्थकेयर वेंचर लिमिटेड के पार्थिव और इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के बृज भूषण अग्रवाल से वन-टू-वन चर्चा भी की।