हरदोई। यूपी से एक और हिस्ट्रीशीटर का अंत हो गया है। हरदोई जेल में बंद माफिया खान मुबारक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खान मुबारक पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। उसे इलाज के लिए कई बार अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। खान मुबारक मार्च 2020 से जिला कारागार हरदोई में बंद था। उधर, खान मुबारक की मौत के बाद जेल महकमे में हड़कंप मच गया।
खान मुबारक पर उप्र के कई जिलों के पुलिस थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, वसूली और गैंगस्टर समेत तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। साल 2012 में महाराजगंज के टांडा तहसील के बहुचर्चित भट्ठा व्यवसायी औऱ ट्रांसपोर्टर कारोबारी की हत्या कर माफिया खान मुबारक चर्चा में आया था। माफिया खान मुबारक अपने बड़े भाई की तरह ही अंबेडकरनगर में अपराध की दुनिया में आया था।