मुंबई। अपने दो समर्थक विधायकों में वर्चस्व की जंग के चलते महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शिंदे समर्थक दो विधायकों रवि राणा और बच्चू कडू में चल रहे तनाव को लेकर बच्चू कडू ने चेतावनी दी है कि वह जल्दी कोई ‘फैसला’ ले सकते हैं। खबर यह भी है कि वह अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
मदरसों पर रोक को लेकर मायावती ने साधा निशाना, किया यह ट्वीट
ICC की मेंस T20 बैटिंग रैंकिंग जारी, विराट कोहली की टॉप-10 में धमाकेदार एंट्री
क्या है मामला
दरअसल, बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा दावा कर रहे हैं कि प्रहार जनशक्ति पार्टी (PJP) के बच्चू कडू ने शिंदे का समर्थन करने के लिए रुपये लिए हैं। अब कडू ने चेतावनी दे दी है कि राणा के आरोपों पर सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अगर जवाब या राणा के आरापों को साबित करते सबूत नहीं देते हैं, तो वह 8 अन्य विधायकों के साथ फैसला ले लेंगे।
उन्होंने कहा, ‘वह यह दावा करते हुए निजी हमले कर रहे हैं कि मैंने रुपये लिए और गुवाहाटी गया। केवल मैं ही नहीं था, जो गुवाहाटी गया था, 50 और विधायक थे। इस मुद्दे पर शिंदे और फडणवीस को संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि अगर आपका समर्थन करने पर आपके ही समर्थक विधायक की तरफ से ऐसे सवाल उठ रहे हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’
कडू ने दावा किया है कि इसके जरिए उनकी ही नहीं, बल्कि शिंदे और फडणवीस की छवि खराब की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘केवल मेरी छवि खराब नहीं हो रही है, लोग पूछेंगे कि सीएम और डिप्टी सीएम ने मुझे कितने रुपये दिए। 50 विधायक विकास के मुद्दे पर शिंदे के साथ जुड़े थे और यह सवाल उठाकर कि हमने जुड़ने के लिए रुपये लिए थे, वह इसपर सवाल उठा रहे हैं। इसपर स्पष्ट होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 1 नवंबर तक हम अलग फैसला लेंगे।’
उन्होंने कहा कि 8 और विधायक आरोपों से दुखी हैं और सभी 1 नवंबर को फैसला लेंगे। कड़ू ने दावा किया कि वह इसे लेकर कोर्ट जाएंगे और शिंदे और फडणवीस को प्रतिवादी बनाएंगे।
दोनों विधायकों में पुरानी है जंग
बता दें, दोनों विधायकों के बीच तनाव नया नहीं है। इसकी जड़ें अमरावती में वर्चस्व से जुड़ी हैं। राणा की पत्नी नवनीत अमरावती से सांसद हैं। खबर हैं कि सीएम भी दोनों विधायकों में सुलह की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
Eknath shinde, Eknath shinde government, CM Eknath shinde, Eknath shinde NEWS,