नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बीती रात हुआ भयानक हादसा। बुट्टीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र के बालभारती मैदान में एक कार कुएं में जा गिरी और पूरी तरह डूब गई। हादसे में कार में सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। वे लोग ड्राइविंग सीख रहे थे। हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। इस दुर्घटना से परिवार और इलाके के लोगों में शोक व्याप्त है।
कुएं की दीवार तोड़ते हुए उसमें जा गिरी
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय कार में तीन युवक बैठे थे, जिनमें से एक ड्राइविंग सीख रहा था। कार की गति इतनी तेज थी कि वे उस पर से नियंत्रण खो बैठे और कार सड़क के पास एक खुले कुएं में जा गिरी। कुएं की गहराई करीब 15 फीट थी, जिससे कार और उसमें फंसा युवक वहीं डूब गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत बुटीबोरी पुलिस, अग्निशमन विभाग और आपातकालीन राहत एजेंसियों को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और कार को कुएं से बाहर निकाला। हालांकि, उस समय तीन लोगों की जान चली गई थी।