रिपोर्ट – अजय, बहराइच
बहराइच | बहराइच से बड़ी खबर सामने आई है। कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य में अवैध गतिविधियों की शिकायतों पर DFO सूरज कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार वनकर्मियों को निलंबित कर दिया है।जानकारी के अनुसार, सुजौली रेंज में अतिक्रमण और निशानगाड़ा व धर्मापुर रेंज में अवैध कटान के मामलों में लापरवाही बरतने पर दो फॉरेस्टर और दो फॉरेस्ट गार्ड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, DFO को जंगल क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिली थीं। इस पर उन्होंने रेंजर से जांच कराई, जिसके बाद लापरवाह कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय हुई।इसके अलावा, एक अन्य प्रकरण में संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर एक फॉरेस्टर और एक फॉरेस्ट गार्ड पर भी निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।DFO सूरज कुमार की इस कार्रवाई से पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि आगे भी ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।