चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के खाते में फसल और संपत्ति के नुकसान का मुआवजा ट्रांसफर कर दिया गया है, साथ ही फसल लोन और बिजली बिलों में भी राहत दी गई है।
बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा
मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान की जानकारी देने वाले 2,386 किसानों के खाते में कुल 4 करोड़ 72 लाख 6 हजार रुपये भेजे गए हैं। इसमें उन किसानों को शामिल किया गया है जिनके मकान, पशु या घर का सामान बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुआ।फसल खराबा योजना के तहत 6937 गांवों के 5.37 लाख किसानों ने कुल 31 लाख एकड़ जमीन का रजिस्ट्रेशन कराया है। इनकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि दिवाली से पहले किसानों के खातों में 15,000 रुपये प्रति एकड़ तक का मुआवजा भेज दिया जाएगा।
फसल लोन में छूट और नया लोन
सैनी सरकार ने खरीफ फसल के लोन की वसूली को स्थगित कर दिया है। इसके अलावा प्रभावित किसानों को रबी फसल के लिए नया लोन लेने की सुविधा भी दी जाएगी। इस फैसले से लगभग 3 लाख किसानों को कर्ज के बोझ से राहत मिलेगी।कृषि क्षेत्र में और राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ट्यूबवेल कनेक्शनों के बिजली बिल का भुगतान दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा, जिन बिलों का भुगतान जुलाई तक होना था, अब उन्हें जनवरी 2026 तक चुकाना होगा, और इसके लिए कोई सरचार्ज नहीं देना होगा। इस फैसले से 7.10 लाख किसानों को फायदा होगा।
मुख्यमंत्री का संदेश
सैनी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों को हर संभव मदद और सुविधा देना है, ताकि प्राकृतिक आपदाओं और आर्थिक दबाव के बावजूद वे सुरक्षित और सशक्त रहें।