अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंगलवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर कार और मिनी बस की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में एक महिला और बच्चे समेत चार लोग जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गए, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
दमकल और पुलिस टीम मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी अमृत जैन, पुलिस बल और दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। राहत-बचाव अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया गया।ग्रामीण एसपी अमृत जैन ने बताया “हमें सूचना मिली थी कि गोपी पुल पर दो गाड़ियों की भिड़ंत के बाद आग लग गई। पुलिस, दमकल और एंबुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग बुझा दी गई है और घायलों को अस्पताल भेजा गया। दुर्भाग्यवश हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।