मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं की कार बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक सभी घायलों को इलाज के लिए SKMCH में दाखिल करवाया गया है। हादसे के समय स्कॉर्पियो की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोग प्रयागराज से महाकुंभ स्नान को करके वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव के यह घटना हो गई। इधर, घटना के मौके पर दोनों एसडीओ डीएसपी ग्रामीण एसपी सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
एक ग्रामीण ने बताया कि नई बाईपास फोरलेन पर लगातार हादसे होते रहते हैं। बाइक सवार रील्स बनाने के लिए निकला था। इसी दौरान पटना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो उसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो करीब चार हार पलटी खाई। इसमें के पांच लोगों की मौत हो गई वहीं जबकि चार लोग घायल हैं।