इंफाल। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के नोनी जिले में आज बुधवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से पांच छात्रों की मौत हो गई। इस दौरान 20 अन्य घायल भी हुए हैं। दुर्घटना राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले नोनी के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई।
यह भी पढ़ें
तेलंगाना में दर्दनाक हादसा, आग लगने से दो बच्चियों समेत 6 की मौत
हार्ट अटैक से बचने के लिए खाएं ये चीजें, 7 घंटे की नींद है जरुरी
जानकारी के मुताबिक, थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दो बसों में नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए। जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक बचाव अभियान के समन्वय के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। घायल छात्रों को इलाज के लिए राज्य की राजधानी ले जाया जा रहा है।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा किया जा रहा है। हादसे में कम से कम 15 छात्रों की मौत का दावा भी किया जा रहा है। कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस यारिपोक के थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल की थीं। ये खौपूम की ओर टूर पर जा रही थीं।
accident in Manipur, accident in Manipur 05 dead, accident in Manipur latest news, accident in Manipur news,