फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में स्थित सातनपुर मंडी के पास शनिवार को एक कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में कोचिंग में पढ़ रहे करीब दस छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत की पुष्टि हुई है। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि एक किलोमीटर दूर तक मकानों में झटके महसूस किए गए।
धमाके में कोचिंग सेंटर की पूरी इमारत धराशायी हो गई। बाहर की स्लैब और पक्की दीवारें करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरीं, जबकि लोहे की जाली लगभग 150 मीटर दूर एक पानी के गड्ढे में जा पहुंची। विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ छात्रों के अवशेष घटना स्थल पर बिखरे मिले।
हादसे में छात्रों की मोटरसाइकिलें, स्कूटी और साइकिलें भी कई मीटर दूर जा फेंकी गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, फतेहगढ़ और कादरी गेट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कोचिंग सेंटर के एक शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल भी मौके पर मौजूद हैं, जबकि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।