मुंबई में आज सुबह 20 मंजिली रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि अन्य 12 घायलों की हालत स्थिर है। जानकारी के मुताबिक 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि अन्य 12 की हालत स्थिर है।
मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके के गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने कमला बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर सुबह करीब 7 बजे आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को पास के भाटिया अस्पताल ले जाया गया है। उनमें से 12 को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है क्योंकि उनकी हालत स्थिर है, जबकि तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
भाटिया अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि दो लोगों की इस हादसे में झुलसकर मौत हो गई है। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि इसे लेवल-3 आग के रूप में चिह्नित किया गया है। अधिकारी के मुताबिक मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां, पानी के सात जेटी समेत अन्य लोग आग बुझाने के अभियान में शामिल हैं।