मिर्ज़ापुर। उप्र के मिर्ज़ापुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां के संतनगर थाना क्षेत्र के हलिया ददरी मार्ग के ददरी बंधा मोड़ के पास आज शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे सवारियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में मां-बेटे सहित पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस मिर्ज़ापुर के बथुआ तिराहे से सवारियों को लेकर से मप्र के कुशियरा मतवार बार्डर पर जा रही थी। बस में फंसे घायल यात्रियों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने उनको बाहर निकाला।
सूचना मिलने के बाद एसडीएम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, सीओ अनिल सिंह, एसडीएम लालगंज भरतलाल सरोज मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस में लादकर लालगंज, हलिया, पटेहरा पीएचसी व सीएचसी भेजा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी सीओ सदर शैलेंद्र आदि के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
मिली जानकारी के अनुसार बस करीब 40 यात्रियों को लेकर मप्र के बार्डर कुशियरा मतवार गांव जा रही थी। यात्रियों के मुताबिक बस को चालक की बजाय खलासी चला रहा था।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे बस जैसे ही हलिया ददरी मार्ग के ददरी बंधा मोड़ पर पहुंची कि तेजगति होने के कारण अनियंत्रित होकर पटलते हुए सड़क किनारे गोते लगाते हुए बंधी के पास पहुंच गई। हादसे की खबर लगते ही आसपास गांव के लोग भागकर पहुंचे। बस के अंदर फंसे घायलों को सीएचसी लालगंज, पटेहरा व हलिया पीएचसी ले जाया गया।
लालगंज में चिकित्सक ने पांच यात्रियों मतवार हलिया की मनीता, बढ़ौना गांव की ममता पत्नी सुरेश, उसका दो वर्षीय पुत्र अभिषेक, बढ़ौना के सत्यनारायण व दस वर्षीय विष्णु को मृत घोषित कर दिया।