मध्य प्रदेश में कैबिनेट में उलटफेर और विस्तार की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है। दरअसल गुरुवार को राजधानी दिल्ली में प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। चर्चाओं की माने तो जोबट से विधायक सुलोचना रावत को भी मंत्री पद दिया जा सकता है।
दरअसल गुरुवार को प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें कई बड़े फैसले लेने की तैयारी की जा रही है। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि 22 अप्रैल को अमित शाह भोपाल प्रवास पर आए थे। इस दौरान उन्होंने बड़े नेताओं और मंत्रियों की बैठक ली थी। माना जा रहा है कि प्रदेश संगठन की होने वाली इस बैठक में बड़े पदाधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही नॉन परफॉर्मिंग मंत्रियों की छुट्टी भी की जा सकती है।
सूत्रों की माने तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सरकार और संगठन सहित प्रदेश पदाधिकारियों की परफॉर्मेंस पर भी मंथन किया जाएगा। साथ ही वैसे मंत्री जो नॉन परफॉर्मिंग साबित हो रहे हैं, उनकी छुट्टी पर भी फैसला लिया जा सकता है। चर्चाओं की माने तो गौरीशंकर बिसेन को एक बार फिर से मंत्री बनाए जाने पर भी चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि ओबीसी कल्याण आयोग के अध्यक्ष विषय को मंत्री पद दिया जा सकता है। सुलोचना रावत को आदिवासी समुदाय के नेतृत्व का कार्यभार सौंपा जा सकता है।