मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां सुबह तड़के एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा सुबह 6:15 बजे तितावी बायपास पर स्थित जयदेव होटल के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, कार सवार लोग करनाल से हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। रास्ते में अचानक खड़े ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का वीडियो वायरल
इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार अचानक आकर ट्रक से टकराती है और देखते ही देखते हादसा हो जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
CM योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।