मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के लिए आज का दिन अहम है। NCP की स्थापना से लेकर 24 साल तक उसकी कमान संभालने वाले शरद पवार ने कल इस्तीफे की घोषणा की थी। पवार ने यह भी ऐलान किया है कि वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। शरद पवार का बतौर राज्यसभा सांसद अभी तीन साल का कार्यकाल बचा हुआ है।
नए NCP अध्यक्ष पर मंथन के लिए बैठक
शरद पवार के इस्तीफे के बाद यह लाख टके का सवाल है कि NCP का नया अध्यक्ष कौन होगा? इस बीच नए अध्यक्ष पर मंथन के लिए मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में एनसीपी की बैठक हो रही है। साढ़े 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में शरद पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार सहित पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं।
इस बीच एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा है कि शरद पवार ने जो कमिटी बनाई है, वह नए अध्यक्ष पर फैसला लेगी। इस कमिटी में पीसी चाको, हसन मुशरिफ, जयंत पाटिल, नरहरि जिरवाल, सुप्रिया सुले और अजित पवार जैसे नेताओं का नाम शामिल है।
सुप्रिया सुले बन सकती हैं अध्यक्ष
फ़िलहाल यह चर्चा महाराष्ट्र में शुरू है कि सुप्रिया सुले एनसीपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकती हैं। आज वह कर्नाटक दौरे पर जाने वाली थी। हालांकि, उनका दौरा रद्द कर दिया गया है।
अजीत पवार को मिलेगी NCP की कमान?
अजीत पवार ने दो दिन पहले पुणे में कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत की थी। पुणे में पत्रकारों ने जब अजीत पवार से पूछा कि उन्होंने कर्नाटक में प्रचार क्यों किया? तो उन्होंने कहा मैं वहां स्टार प्रचारक नहीं हूं, मैं अपना महाराष्ट्र नहीं छोड़ूंगा, मैंने छह महीने के लिए दिल्ली का दौरा किया, मुझे दिल्ली पसंद नहीं आई। मुझे महाराष्ट्र और महाराष्ट्र की जनता पसंद है। इसलिए ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि महाराष्ट्र में एनसीपी की जिम्मेदारी अजित पवार के पास होगी।
एनसीपी का अगला अध्यक्ष कौन ?
एनसीपी की राष्ट्रीय राजनीति में सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल काम कर रहे हैं। प्रफुल्ल पटेल वर्तमान में पार्टी उपाध्यक्ष के पद पर हैं। महाराष्ट्र के साथ-साथ केरल, नागालैंड, लक्षद्वीप, झारखंड, मध्य प्रदेश में एनसीपी कुछ हद तक काम कर रही है। उसके चलते चर्चा है कि पार्टी किसी ऐसे नेता को सौंपी जाएगी जो राष्ट्रीय राजनीति में काम कर रहा हो। सांसद सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम सबसे आगे है। हालांकि अजीत पवार की भूमिका को लेकर भी चर्चा है।