मुंबई। कस्टम अधिकारियों ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से इंतिजार अली नाम के एक 30 वर्षीय यात्री को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपी ने प्लास्टिक की पन्नी में बंद सोने के 7 टुकड़े निगलने की बात कबूल की। जिसके बाद उसे जेजे अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जब एक्सरे किया, तो उसके पेट में सोना दिखाई दिया।
जेजे अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ अजय भंडारवार के नेतृत्व में एक टीम ने अपनी योजना के तहत आरोपी को उच्च फाइबर आहार पर रखा, जिसमें प्रति दिन एक दर्जन केले का सेवन शामिल था।
आखिरकार आरोपी के पेट में छिपे सभी सात टुकड़े प्राकृतिक तरीके से बरामद कर लिए गए। अब तक मादक पदार्थों की तस्करी के ऐसे तौर-तरीके ज्ञात थे लेकिन सोने की तस्करी के इस तौर-तरीके का इस्तेमाल कम ही होता है।