पटना। नीतीश सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। इस बैठक में कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगी।
सबसे अहम फैसला महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर रहा। इसके तहत राज्य के हर परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये की पहली किस्त दी जाएगी ताकि वे अपना काम शुरू कर सकें। आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी गई है। यही विभाग महिलाओं के आवेदन लेने और पात्रता जांचने का काम करेगा।
सरकार ने साफ किया है कि सितंबर से ही लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि भेजी जाएगी। योजना में यह भी प्रावधान है कि रोजगार शुरू होने के छह महीने बाद महिलाओं के कार्य की समीक्षा की जाएगी। यदि आगे निवेश की जरूरत पड़ी तो दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद दी जाएगी।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आर्थिक विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई और उन्हें मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी कैबिनेट बैठक में मौजूद रहे।