नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने के ऐलान के बाद से उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। इस घोषणा से आरएलडी और बीजेपी के बीच चल रही गठबंधन की अटकलों को और हवा मिल गई।
मीडिया के सामने जब जयंत चौधरी बैठे तो पत्रकारों ने उनके मन को टटोलते हुए गठबंधन से जुड़े सवाल पूछ लिए। इस पर जयंत चौधरी ने खुलकर अपने मन की बात जाहिर करते हुए कहा कि अब किस मुंह से इनकार करुं, कोई कसर रह गई क्या। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय सबको जाना चाहिए। इससे पहले आरएलडी चीफ ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए व उनके विजन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश की मूल भावना को समझते हैं।
चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न
बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का एलान पीएम मोदी ने खुद आज शुक्रवार को किया है। पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। पीएम ने कहा कि यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है।