लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड के चलते 14 वर्षीय किशोर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह मामला लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र का है। यहां यश कुमार नामक 14 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर ऑनलाइन गेमिंग में 13 लाख रुपये की ठगी का शिकार होने के बाद आत्महत्या कर ली। मामला तब सामने आया जब मृतक के पिता ने बैंक स्टेटमेंट में संदिग्ध ट्रांजेक्शन देखे और इसकी शिकायत पुलिस से की।पुलिस जांच में सामने आया कि ठगों ने गेमिंग आईडी अपग्रेड करने के बहाने छात्र से संपर्क किया। आरोपी ने यश से ईमेल और पासवर्ड हासिल कर लिए और फिर रकम हड़प ली। इस आर्थिक नुकसान और मानसिक दबाव के चलते किशोर ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
डीसीपी दक्षिण लखनऊ निपुण अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से ठगी को अंजाम दिया। आरोपी लगातार छात्र से बातचीत करता रहा और उसे अपग्रेडेड आईडी देने का भरोसा दिलाता रहा, लेकिन आखिरकार पैसे हड़प कर भाग गया।तकनीकी और बैंक डिटेल्स की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान की। मुख्य आरोपी की पहचान 21 वर्षीय सनत गोराई के रूप में हुई, जिसे झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 5 लाख रुपये बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस साइबर फ्रॉड रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।