पटना| बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुई कैदी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह भी शामिल है। सभी की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से की गई है।
बिहार और पश्चिम बंगाल STF की संयुक्त टीम ने 19 जुलाई की देर रात कोलकाता के आनंदपुर इलाके से तौसीफ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में एक महिला, सचिन सिंह, यूनुस खान और हरीश सिंह शामिल हैं। हालांकि, इन गिरफ्तारियों की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है।
न्यू टाउन से पकड़े गए पांच संदिग्ध
इससे पहले शनिवार सुबह न्यू टाउन इलाके से पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया था। एक अधिकारी के मुताबिक, बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल STF ने सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक आवासीय परिसर में संयुक्त छापेमारी कर उन्हें पकड़ा। इन पर मुख्य आरोपियों को पनाह देने और उनकी मदद करने का आरोप है।
ड्यूटी में लापरवाही: पांच पुलिसकर्मी निलंबित
घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कर्मियों में शास्त्री नगर थाने के एक सब-इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शामिल हैं। इन पर अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं।