पटना। बिहार की राजधानी पटना अब आधुनिक परिवहन के नए युग में कदम रखने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार, 6 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो रेल सेवा का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पहला रूट: पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक
पहले चरण में मेट्रो ट्रेन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माइल होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक चलाई जाएगी। यह लगभग 4.5 किलोमीटर लंबा मार्ग होगा, जिससे राजधानीवासियों को एक नई, तेज़ और आरामदायक यात्रा सुविधा मिलेगी।
ट्रेन की क्षमता
मेट्रो ट्रेन में तीन कोच होंगे।138 यात्री बैठकर और 945 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे।कोचों को अत्याधुनिक तकनीक और सुरक्षा प्रणालियों से लैस किया गया है।
भूमिगत स्टेशनों और टनल का शिलान्यास भी
लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पटना जंक्शन सहित 6 भूमिगत स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबे अंडरग्राउंड टनल के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। यह भूमिगत मार्ग पटना के सबसे व्यस्त इलाकों को जोड़ेगा और ट्रैफिक जाम से राहत दिलाएगा।
सफल ट्रायल और सुरक्षा प्रमाणन
दशहरा से पहले सीएमआरएस (Commissioner of Metro Railway Safety) ने मेट्रो का विस्तृत निरीक्षण किया था। इसमें सिग्नलिंग, ट्रैक की मजबूती, ब्रेकिंग सिस्टम और स्पीड की गहन जांच की गई। रिपोर्ट में सभी मानक संतोषजनक पाए गए, जिसके बाद सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी कर उद्घाटन की अनुमति दी गई।
राजधानी की रफ्तार बदलेगी
पटना मेट्रो के शुरू होने से शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार होगा। यह सेवा न केवल ट्रैफिक जाम और प्रदूषण को कम करेगी, बल्कि यात्रियों का समय और ऊर्जा दोनों बचाएगी।मेट्रो सेवा का शुभारंभ पटना के शहरी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा जो राजधानी को एक आधुनिक और स्मार्ट शहर की ओर अग्रसर करेगा।