वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में आज बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 (Hajipur-Muzaffarpur NH 22) पर अचानक एक पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट हो गया। जिससे टैंकर चालक, खलासी और वेल्डिंग मिस्त्री की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
बिहार में लोगों की जान की कीमत मात्र 5 रु है: पशुपति पारस
हादसा वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में हुआ। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। ब्लास्ट के कारण मची भगदड़ में कई लोग चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। घटना के बाद एनएच 22 पर जाम लग गया है।
बताया जा रहा है कि टैंकर खाली था। टैंकर के पिछले हिस्से में वेल्डिंग किया जा रहा था। इस दौरान अचानक टैंकर ब्लास्ट कर गया। गाड़ी हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। ड्राइवर गाड़ी रोककर टैंकर को वेल्डिंग करवाने लगा।
petrol tanker blast in Hajipur-Muzaffarpur NH 22,