लखनऊ। वाराणसी कोर्ट के निर्देश के बाद बीते शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे की शुरुआत हुई थी जिसके बाद लगातार तीन दिनों तक मस्जिद में सर्वे हुआ।
सोमवार को सर्वे के तीसरे और अंतिम दिन कोर्ट ने ज़िला प्रशासन को निर्देश देते हुए उस जगह को सील करने को कहा जहां सर्वे टीम को कथित तौर पर ‘शिवलिंग’ मिला था। अब नए घटनाक्रम में ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने की तस्वीरें वायरल हुईं हैं।

gyanwapi viral photos
बता दें कि सर्वे की रिपोर्ट अदालत को सौंपी गई, लेकिन मीडिया में इस सर्वे की फ़ाइंडिंग से जुड़ी कई बातें कही गईं। इस बीच मामले की सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि मस्जिद के अंदर पूजा-पाठ के मुकदमे की सुनवाई जिला न्यायाधीश द्वारा की जाए।
वाराणसी के जिला न्यायाधीश मस्जिद समिति की याचिका पर फैसला करेंगे कि हिंदू पक्ष द्वारा मुकदमा चलने योग्य नहीं है और तब तक अंतरिम आदेश-शिवलिंग क्षेत्र की सुरक्षा, नमाज के लिए मुसलमानों को मुफ्त प्रवेश-जारी रहेगा।
कोर्ट ने कहा कि जिला जज के पास 25 साल का लंबा अनुभव है। इस मामले में सभी पक्षों के हित को सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि यह न समझा जाए कि हम मामले को निरस्त कर रहे हैं। आपके लिए आगे भी हमारे रास्ते खुले रहेंगे।
दूसरी और सर्वे समाप्त होते ही हिंदू पक्ष के एक वकील ने बाहर आकर दावा किया कि ज्ञानवापी मस्जिद में एक जगह 12 फ़ुट का शिवलिंग मिला है और इसके अलावा तालाब में कई और अहम साक्ष्य भी मिले हैं।