बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का प्रचार अब अपने चरम पर है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला और पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मां सीता के आशीर्वाद से बिहार अब विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “पहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया है। जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है। बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, NDA को चुना है। बिहार की बहनों-बेटियों ने भी NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है।”
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस बिहार के युवाओं को गलत दिशा में ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “आरजेडी वालों के मंचों से कहा जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है। लेकिन बिहार का बच्चा रंगदार नहीं, डॉक्टर, इंजीनियर और जज बनेगा। जंगलराज का मतलब है। कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु:संस्कार और करप्शन। NDA इन कु:संस्कारों को समाप्त कर बिहार में स्टार्टअप और शिक्षा की संस्कृति को मजबूत कर रहा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि NDA सरकार युवाओं के हाथों में किताबें, कंप्यूटर और खेल सामग्री दे रही है ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें। उन्होंने भीड़ से अपील की कि “नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार” का नारा बुलंद करें।सीतामढ़ी की इस रैली में प्रधानमंत्री ने कहा, “मां सीता की इस पवित्र भूमि से मेरा विशेष नाता है। 2019 में भी मैं यहां आया था और अगले ही दिन सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला दिया था। मां सीता की कृपा से बिहार का भविष्य उज्जवल बनेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का नहीं बल्कि बिहार के भविष्य को तय करने का चुनाव है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर NDA पर भरोसा जताएगी और राज्य को विकास के नए युग में ले जाएगी।