पटना। शिक्षक बहाली में डोमिसाइल की अनिवार्यता खत्म करने को लेकर बिहार में बवाल हो गया है। पटना में आज सुबह से ही शिक्षक अभ्यर्थियों की जुटान शुरू हो गई थी। दोपहर होते-होते गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक का इलाका शिक्षक अभ्यर्थियों से भर गया। धीरे-धीरे पुलिस भी इनको घेरने की कोशिश में लगी रही। बड़े अफसरों से हरी झंडी मिलते ही पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई व कई नौजवानों को हिरासत में लिया।
टीचर बहाली में बिहार डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर बवाल है। शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि शिक्षक बहाली में डोमिसाइल की अनिवार्यता को लागू किया जाए। दरअसल, राज्य सरकार ने हवाला दिया है कि कई विषयों के योग्य शिक्षक तलाशने के लिए डोमिसाइल को खत्म किया गया है।
इस दौरान छात्रों ने कहा कि वो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को खुला चैलेंज दे रहे हैं कि वो किसी भी विषय में आकर डिबेट कर लें। शिक्षक अभ्यर्थी बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इसके बाद यहां से प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप को पुलिसवाले उठा ले गए।
बता दें कि बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर तक वैकेंसी को क्लोज किया जाए, मगर नियमावली को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। करीब दर्जनभर तब्दीलियां की जा चुकी है। नया बवाल डोमिसाइल खत्म करने को लेकर है।