पटना। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए। पीके ने दावा किया कि चौधरी ने करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि चौधरी खुद कैमरे पर कह चुके हैं कि अगर उनके पास एक कट्ठा भी जमीन निकली, तो वे जन सुराज की गुलामी करेंगे। पीके ने जमीन के कागज़ात जारी करने का दावा करते हुए मांग की कि अगर संपत्ति है तो चौधरी तुरंत इस्तीफा दें और जनता से माफी मांगें।
कानूनी लड़ाई की चेतावनी
प्रशांत किशोर ने कहा कि वे इस मामले को लेकर राज्यपाल और कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे। उन्होंने खुलासा किया कि अशोक चौधरी ने उन्हें 100 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा था, लेकिन अब कानूनी कार्रवाई से पीछे हट रहे हैं। पीके ने चेतावनी दी कि अगर चौधरी ने 5 दिन के भीतर नोटिस वापस नहीं लिया और 7 दिन में माफी नहीं मांगी, तो वे उनकी 500 करोड़ रुपये की और संपत्ति का खुलासा करेंगे।
पीके ने यह भी आरोप लगाया कि अशोक चौधरी हर 20,000 रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट पर 5% कमीशन लेते हैं। उन्होंने कहा कि यदि चौधरी माफी नहीं मांगते, तो वे उन लोगों को सामने लाएंगे जिन्होंने कमीशन दिया है।साथ ही, पीके ने वैभव विकास ट्रस्ट को लेकर भी सवाल उठाए। उनका दावा है कि चौधरी की बेटी की सगाई के बाद ट्रस्ट ने पिछले एक साल में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदी है। उन्होंने ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों जिया लाल आर्य, अनीता कुणाल (किशोर कुणाल की पत्नी) और मुख्य सचिव की सास से प्रेस के सामने आकर यह स्पष्ट करने को कहा कि इतनी बड़ी संपत्ति खरीदने के लिए पैसा कहां से आया