लखनऊ। 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। वह अभी तक स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर के पद पर कार्यरत थे। प्रशांत कुमार CM योगी के भरोसेमंद अफसरों में से एक हैं और उन्हें इसका इनाम भी मिला है। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने में प्रशांत कुमार का अहम योगदान रहा है। इससे पहले वे मेरठ जोन के एडीजी भी रह चुके हैं। बता दें कि वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार आज 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं।