प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, जहां वे करीब 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्रों का होगा कायाकल्प
पीएम मोदी जिन परियोजनाओं की नींव रखेंगे या उद्घाटन करेंगे, वे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास, बुनियादी ढांचे और सांस्कृतिक विरासत जैसे अहम क्षेत्रों से जुड़ी हैं। इन परियोजनाओं का मकसद वाराणसी का समग्र शहरी विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, संस्कृतिक पुनरुत्थान और जनजीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।
सड़क और बुनियादी ढांचे की योजनाएं
वाराणसी में सड़क संपर्क को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे:
वाराणसी-भदोही मार्ग और छितौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण।
मोहान सराय-अदलपुरा मार्ग की जाम समस्या को दूर करने के लिए हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन।
दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर और बाबतपुर क्षेत्रों में ग्रामीण व शहरी गलियारों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य।
लेवल क्रॉसिंग 22सी और खालिसपुर यार्ड पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला।
बिजली क्षेत्र में बड़ा निवेश
प्रधानमंत्री स्मार्ट वितरण परियोजना के तहत 880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बिजली के बुनियादी ढांचे को भूमिगत करने की योजना की आधारशिला रखेंगे, जिससे विद्युत आपूर्ति अधिक सुरक्षित और सुदृढ़ हो सके।पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा बढ़ावावाराणसी के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को संवारने के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की गई है।
8 नदी तटवर्ती कच्चे घाटों का पुनर्विकास।
कालिका धाम, रंगीलदास कुटिया (शिवपुर) और दुर्गाकुंड का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण।
कर्दमेश्वर महादेव मंदिर और स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली करखियां का विकास।
सारनाथ, ऋषि मांडवी और रामनगर अंचलों में शहरी सुविधा केंद्रों की स्थापना।
मुंशी प्रेमचंद के लमही स्थित पैतृक आवास का पुनर्विकास और संग्रहालय उन्नयन।
कंचनपुर में शहरी मियावाकी वन, शहीद उद्यान और 21 अन्य पार्कों के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण की आधारशिला।
प्रधानमंत्री का यह दौरा वाराणसी के चहुंमुखी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है, जो शहर को एक आधुनिक, स्वच्छ और सांस्कृतिक रूप से सशक्त नगरी के रूप में और सशक्त करेगा।