कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज यानि 20 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी लिख कर प्रियंका ने अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की पीएम से मांग की है। इससे पूर्व भी विपक्ष द्वारा अजय मिश्रा को हटाए जाने की मांग कई दफा उठाई गई। किसानों ने भी अजय मिश्रा के इस्तीफे पर ज़ोर दिया था।
‘किसानों के परिवार को न्याय मिलना चाहिए’-प्रियंका
बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘हम पीएम के कृषि कानून रद्द किए जाने के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन लखीमपुर हिंसा में गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी के नीचे कुचले गए किसानों के परिवार को न्याय मिलना चाहिए।’ उन्होंने खत में लिखा, ‘मैं लखीमपुर के शहीद किसानों के परिजनों से मिली हूं। वे असहनीय पीड़ा में हैं।’
‘शहीद परिजनों के लिए चाहते हैं न्याय’
प्रियंका ने आगे लिखा, ‘सभी परिवारों का कहना है कि वे सिर्फ अपने शहीद परिजनों के लिए न्याय चाहते हैं और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद पर बने रहते हुए उन्हें न्याय की कोई आस नहीं है। लखीमपुर किसान नरसंहार में अन्नदाताओं के साथ हुई क्रूरता को पूरे देश ने देखा। आपको यह जानकारी भी है कि किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलने का मुख्य आरोपी आपकी सरकार के केंद्रीय गृहराज्य मंत्री का बेटा है।’
‘आरोपी के पिता के साथ मंच साझा करना देगा स्पष्ट सन्देश..’
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ‘यदि आप आज लखनऊ में होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस में आरोपी के पिता के साथ मंच साझा करते हैं तो पीड़ित परिवारों को स्पष्ट संदेश जाएगा कि आप अभी भी क़ातिलों का संरक्षण करने वालों के साथ खड़े हैं। यह किसान सत्याग्रह में शहीद 700 से अधिक किसानों का घोर अपमान होगा।’
Also Read-तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसला का सीएम योगी ने किया स्वागत, कही ये बात