पंजाब में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई दिग्गज मात खा गए हैं। आम आदमी पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस के हिस्से 4 सीटें आयीं। आप को प्रचंड बहुमत के बाद पूरे पंजाब के आप कार्यकर्ताओं में जश्न है। आदमपुर से कांग्रेस के सुखविंदर सिंह कोटली 4567 वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने अकाली दल के पवन टीनू को हराया। कांग्रेस के सुखविंदर कोटली को 39373 व शिअद के पवन टीनू को 34779 वोट मिले।
विधानसभा क्षेत्र मानसा से आप प्रत्याशी विजय सिंगला को जीत मिल गई है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और गायक सिद्धू मूसेवाला को 63363 मतों के भारी अंतर से हराया।
सीएम कार्यालय में लगेंगी शहीद भगत सिंह की फोटो
भगवंत मान ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में सीएम के फोटो नहीं होंगे, शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें लगेंगी।