चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान की सरकार ने दिवाली की सौगात देते हुए कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में फीसदी का इजाफा किया। बुधवार (30 अक्टूबर) को राज्य सरकार ने घोषणा की कि महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा किया जो 1 नवंबर से लागू होगा।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “दिवाली के मौक़े पर मेरी तरफ़ से मुलाज़िमों को एक छोटा सा तोहफ़ा. सरकारी मुलाज़िमों और पेंशनभोगियों को 1 नवंबर 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी (38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी) करने का फैसला किया गया है, जिससे राज्य के 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा. आप सभी को दिवाली मुबारक।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के हवाले से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने एक नवंबर से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की मंजूरी दे दी. इस तरह डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है।
इस बीच, मुख्यमंत्री मान ने कर्मचारियों को राज्य प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि उनके हितों की रक्षा करना और उनका कल्याण सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।