चंडीगढ़। पंजाब सरकार की और से 1080 करोड़ रुपये में खरीदे गए थर्मल प्लांट का रस्मी उद्घाटन करने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आ रहे है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पंजाब हर दिन नया इतिहास लिख रहा है। आज आपकी सरकार एक मिसाल कायम करने जा रही है। श्री गोइंदवाल साहिब का निजी थर्मल प्लांट जीवीके सरकार का होने जा रहा है। चाबियां उनके पास हैं और आज मैं और हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इसे G बटन दबाकर प्रारंभ करें. अच्छी नियत और अच्छी नीति का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता।
उद्घाटन समारोह के बाद गांव शेरों में महा रैली का आयोजन किया जा रहा है। पेयजल, मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करवाने लिए विभिन्न अधिकारी लगाए गए हैं। पहला मौका है कि आम आदमी पार्टी की ओर से लोक सभा चुनाव का बिगुल बजाया जा रहा है। महा रैली में पंजाब भर से पार्टी कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं। कार्यकर्ता को गाव शेरों तक पहुचाने लिए बसों का इंतजाम किया गया है। केजरीवाल और मान के इलावा पंजाब सरकार के सभी मंत्री भी पहुचने वाले हैं। बड़े आकार वाले मंच पर केजरीवाल, मान, सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक नजर आएंगे।
डीसी संदीप कुमार, एसएसपी अश्विनी कपूर की टीम मंच के प्रबंधक देख रही हैं। हेलीकॉप्टर से केजरीवाल को दिल्ली से लेकर भगवंत मान थर्मल प्लांट के उद्घाटन लिए लेकर आएंगे। जिसके बाद गाव शेरों पहुंचेंगे। हालांकि गुरुद्वारा बाउली साहिब माथा टेकने का कार्यक्रम सीएम की सुरक्षा टीम ने अभी फाइनल नहीं किया।