रायबरेली। उप्र के रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है। मामला जिले के रतापुर के निकट हाईवे पर कीमती जमीन का है। दरअसल, रतापुर के निकट हाईवे पर जमीन पर कब्जा को लेकर रविवार को जमकर हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ें
उप्र: दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर ससुराल में दिखाकर तुड़वा दी शादी
अटल जी ने साबित किया कि सार्वजनिक जीवन में मूल्यों व आदर्शों की राजनीति की जा सकती हैः सीएम योगी
एक पक्ष ने सदर विधायक पर जबरन जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाया। सूचना पर सीओ सिटी, एसडीएम समेत समूचा प्रशासनिक अमला पहुंच गया। काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा। हालांकि प्रकरण में कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है। वहीं सदर विधायक ने आरोप को गलत बताया।
जानकारी के अनुसार रायबरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतापुर चौराहा से कुछ दूरी पर कल्लू पुरवा के पास जमीन पर निर्माण चल रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्र हो गए। मौके पर सदर विधायक अदिति सिंह भी पहुंच गईं। इससे माहौल और गरम हो गया। सूचना पर सीओ सिटी वंदना सिंह, एसडीएम शिखा शंखवार समेत समूचा प्रशासनिक अमला पहुंच गया।
शीला सिंह, राज सिंह, पुष्पा सिंह, मुन्ना सिंह आदि ने विधायक पर जबरन जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाने लगे। उनका कहना है कि हमारे बैनामा की जमीन पर कब्जा हो रहा है। मौके पर मौजूद अफसर दस्तावेज नहीं होने की बात बताकर कार्रवाई से बचते रहे।
उधर, विधायक अदिति सिंह ने आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि गलत तरीके से बैनामा कराया गया है। इस संबंध में मिल एरिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह का कहना है कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है और कोर्ट में है। दोनों पक्ष को मुकदमे के निष्कर्ष तक यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया है।
सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे अफसर
पीड़ितों ने प्रशासनिक अमले पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। वो लोग बार-बार चिल्लाते हुए कह रहे थे कि अधिकारी सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे हैं। उन्हें ट्रांसफर होने का डर है। आखिर निर्माण को क्यों नहीं रोकवाया जा रहा है। इस दौरान जिम्मेदार महज मूकदर्शक ही बने रहे।
MLA Aditi Singh, MLA Aditi Singh latest news, MLA Aditi Singh news,