प्रतापगढ़। देशभर में गुरुवार को विजयादशमी (दशहरा) का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शस्त्र पूजन की परंपरा भी निभाई जाती है। इसी कड़ी में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी शस्त्र पूजा की। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूजा में दिखा हथियारों का जखीरा
वायरल वीडियो में राजा भैया पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। मेज पर 200 से ज्यादा हथियार सजे दिख रहे हैं। इस दृश्य के सामने आने के बाद से ही उनके शस्त्र पूजन की चर्चा हर ओर हो रही है।
क्यों बढ़ी चर्चा?
राजा भैया ने कुंडा के बेंती स्थित राजभवन में शस्त्र पूजन किया। विजयादशमी के मौके पर सनातन धर्म में शस्त्र पूजन की परंपरा है, लेकिन इस बार चर्चा का कारण कुछ और है। दरअसल, हाल ही में उनकी पत्नी भानवी सिंह ने उन पर अवैध असलहों का जखीरा रखने का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री को शिकायत पत्र भी भेजा था।
पत्नी से विवाद और आरोप
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं। भानवी ने आरोप लगाया था कि राजा भैया के पास अवैध और प्रतिबंधित विदेशी हथियार हैं, जिनसे सामूहिक विनाश तक संभव है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया था कि उनके पति उनकी हत्या करा सकते हैं। इस शिकायत को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गृह मंत्रालय को भेज दिया है।